Cricket

अपराजिता: प्राइड टीम ने जीता क्रिकेट मैच, बेटियों में दिखा उत्साह

  • September 9, 2019
  • 1 min read
अपराजिता: प्राइड टीम ने जीता क्रिकेट मैच, बेटियों में दिखा उत्साह
अपराजिता मुहिम के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन – फोटो : अमर उजाला

अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं की दो टीमों ने भाग लिया। डिग्निट एवं प्राइड टीमों के बीच 20-20 ओवरों का मुकाबला खेला गया। इसमें दोनों ही टीमों के तरफ से रनों की बारिश हुई। मैच प्राइड टीम ने जीत लिया।  मैच का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. गौरव दुबे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। मैदान पर टॉस फेंका गया। टॉस डिग्निट टीम की कप्तान सिद्धी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय। डिग्निट टीम ने चार विकेट खोकर 142 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्राइड टीम के बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने लक्ष्य का आसानी से पार कर 143 रन बना लिए और मैच में जीत हासिल कर ली। मैच के बाद श्रेयाशी सिन्हा को बुमैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। 

प्रधानाचार्य डा. गौरव दुबे ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपराजिता एक बडा मंच है। उन्होंने छात्राओं के खेल की तारीफ की। मैच में विजय प्राइड टीम को ट्राफी प्रदान की। कमेंटर की भूमिका स्पर्श चौधरी, उमंग यादव, शिवांगी बंसल, सविता राघव ने निभाई। अम्पायर सिद्धार्थ और मोहित रहे।

श्रोत : अमर उजाला, आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *