Racing Running

अग्निवीर :- दस्तावेज दुरुस्त करने को युवा दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, तहसील, आधार केंद्रों पर कतारें

  • September 26, 2022
  • 1 min read
नाम अलग तो नहीं बन पाएंगे अग्निवीर
सेना की अग्निपथ भर्ती रैली 20 सितंबर से शुरू हो रही है। तीन दिन पहले सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। इसके मुताबिक, दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम, पता अलग हुआ तो अग्निवीर नहीं बन पाएंगे। दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए युवा इन दिनों दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। निवास, जाति, शपथपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्रों के लिए दस्तावेजों के लिए तहसील, आधार केन्द्र सहित सभी जगह लाइन लगी हुई है। गाइडलाइन के हिसाब से अभ्यर्थियों को अपने साथ 10 व 12वीं की मार्कशीट, निवास, जाति, चरित्र, रिलेशन प्रमाणपत्र, शपथपत्र, खेलकूद प्रमाणपत्र, आधार, पेन कार्ड के साथ-साथ एकल बैंक खाते की पासबुक की ओरिजनल कॉपी साथ लानी है। इन सभी प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि से लेकर नाम, पिता का नाम, पता सहित सभी जरूरी चीजें एक समान होनी चाहिए।

20 सितंबर से शुरू हो रही है अग्निपथ भर्ती
दलाल हो गए हैं सक्रिय
अग्निवीरों की तहसीलों में बढ़ती भीड़ के साथ ही वहां दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। जरूरी दस्तावेज हासिल करने और उनमें सुधार के लिए सरकारी फीस के साथ-साथ दलाल तीन से चार गुणा रकम लेकर अग्निवीरों को ढंग रहे हैं। परंतु समय की जरूरत को देखते हुए युवा दलालों के चंगुल में खूब ऐसे रहे हैं।


श्रोत : 
अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *