Cricket India International

World Cup: कुलदीप की जगह पक्की, चहल या अक्षर का खेलना तय

  • August 17, 2023
  • 1 min read
World Cup: कुलदीप की जगह पक्की, चहल या अक्षर का खेलना तय
वेस्टइंडीज दौरे पर कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह World Cup की टीम में शामिल होने के न सिर्फ मजबूत दावेदार हैं बल्कि वह टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन किया।

चार साल पहले ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद तत्कालीन कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कुलदीप यादव हमारे विदेश में नंबर एक स्पिनर होंगे। उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि कानपुर का यह स्पिनर टीम प्रबंधन की योजनाओं का ही हिस्सा नहीं रह गया, लेकिन हार नहीं मानने के जज्बे और जबरदस्त धैर्य ने कुलदीप को पांच अक्तूबर से होने वाले वनडे World Cupके लिए टीम इंडिया के स्पिनरों की दौड़ में सबसे आगे निकाल दिया है।

घुटने की सर्जरी के बाद कुलदीप ने जबरदस्त वापसी करते हुए बीते एक साल में 18 वनडे मैचों में 32 विकेट लिए हैं। उनका यह प्रदर्शन विश्वकप की टीम में शामिल होने के दावेदार अन्य स्पिनरों रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल से बेहतर है।

वेस्टइंडीज दौरे पर कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह World Cup की टीम में शामिल होने के न सिर्फ मजबूत दावेदार हैं

बल्कि वह टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार टी-20 मैचों में 92 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि तीन वनडे में उन्होंने 61 रन देकर सात विकेट लिए। इस दौरे पर न सिर्फ उन्होंने विकेट लिए बल्कि उन पर रन बनाना भी आसान नहीं रहा।

Team India: कौन हल करेगा मध्यक्रम की पहेली?

बीते एक साल में छोड़ी छाप
कुलदीप की सितंबर, 2021 में घुटने की सर्जरी हुई थी। फिटनेस हासिल करने के बाद वह अगले वर्ष श्रीलंका दौरे पर गए, लेकिन अगस्त, 2022 में हुए जिम्बाब्वे दौरे से उन्होंने लगातार वनडे टीम में जगह बनाकर रखी। इस दौरे के बाद से उन्होंने 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.62 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर चार और वेस्टइंडीज दौरे पर छह रन देकर चार विकेट लिए। इन दोनों ही मैचों में वह मैन ऑफ द मैच बनें। कुलदीप ने अपने वनडे करियर में 84 मैचों में 141 विकेट लिए हैं।

रवींद्र जडेजा बीते एक साल में सिर्फ सात वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.66 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। जडेजा ने 177 वनडे में 37.27 की औसत से 194 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल ने बीते एक वर्ष में 11 मैचों में 26.90 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। वह 52 मैचों में 31.48 की औसत से 58 विकेट ले चुके हैं। आर अश्विन 21 जनवरी 2022 को पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे खेले थे। फिलहाल उन्हें विश्व कप की योजनाओं से बाहर बताया जा रहा है।

Photo By ESPN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *