Cricket News Sports News

England vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड व बांग्लादेश आज जीत के लीए खेलेंगे

  • October 10, 2023
  • 1 min read
England vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड व बांग्लादेश आज जीत के लीए खेलेंगे
इस साल वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब इस झटके से उबरकर जोस बटलर की इंग्लैंड टीम विजयी वापसी की तलाश में है. कल (10 मार्च) इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

England vs Bangladesh: बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. बांग्लादेश की टीम अब लगातार दूसरी जीत की तलाश में होगी.

इंग्लैंड भले ही शुरुआती मैच हार गया हो लेकिन वह लगातार वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तौर पर जानी जाती है. इस कारण बांग्लादेश उन्हें कम आंकने की गलती नहीं करेगा.

England vs Bangladesh: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट और जोस बटलर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने नेट पर कड़ी ट्रेनिंग की है. दरअसल, इसे मैदान पर अपनाया जाना चाहिए.’

Wa vs Victoria: डब्ल्यूए के आक्रमण ने विक्टोरिया पर पारी की जीत तय की 

अफगानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत में शाकिब उल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई. फिर से उन्हें डराया जाएगा. लिटन दास, नजमुल शान्तो, शाकिब उल हसन, मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह को इंग्लैंड के गेंदबाजों को पीछे छोड़ना होगा।

विश्व कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया। इस मैच के लिए पिच धीमी थी. उस पिच पर तेज गेंदबाज चमक नहीं दिखा पाए. अब इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच नई पिच पर खेला जाएगा. अगर इस मैच के लिए भी पिच धीमी रही तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने की आजादी नहीं होगी. बांग्लादेश की टीम में दाएं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और टॉप क्लास स्पिनर शामिल हैं.

Photo By Zee Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *