Football Sports News

महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 25 मार्च से

  • March 13, 2023
  • 1 min read
महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 25 मार्च से

27वीं हीरो सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप-2022-23 क्लस्टर-5, जिसका आयोजन 25 मार्च से हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरह में किया जाएगा | जिसमे उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की छह टीमें प्रतिभाग करेंगी।
25 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह पहला अवसर है आगरा राष्ट्रीय स्तर की इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है |
प्रतियोगिता लीग आधार पर होगी। सभी टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी इस ग्रुप की टॉप टीम दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। मैचों को सुचारु ढंग से करवाने के लिए फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मैच कमिश्नर, रेफरी व ऑफिशियल नियुक्त किए हैं। प्रतिभागी टीमें 23 मार्च को आगरा आ जाएंगी 25 मार्च से मैच शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *