
मीरपुर, एजेंसी | ऑफ़| स्पिनर दीप्ति शर्मा (12/3) की अगुआई में स्पिनरों के दम पर भारतीय टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश को 8 रन से हरा सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई
भारत आठ विकेट पर 95 रन बना सका जो उसका बांग्लादेश के खिलाफ सबसे काम स्कोर है | 96 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 87 रन पर ढेर हो गई | सभी दस विकेट भारतीय स्पिनरों ने झटके |
अंतिम पांच विकेट आठ गेंदों में गंवाए, मेजवान टीम एक समय पांच विकेट पर अच्छी स्तिथि में थी | लेकिन उसने अपने अंतिम पांच विकेट आठ गेंद में सिर्फ एक रन जोड़कर गवां दिए | शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए और एक रन आउट किया | बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 38 रन बनाए |
इससे पहले ऑफ़ स्पिनर सुल्ताना खातून (21/3) ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत को सौ रन के पहले रोक दिया | स्मृति मंधाना (13) और शेफाली (19) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े | इस साझेदारी के टूटने के बाद आधी टीम 58 रन पर पवेलियन में थी |
Credit: Hindustan
Photo By Amar Ujala