विंबलडन: अल्काराज के पिता पर लगा जोकोविच का वीडियो बनाने का आरोप, स्पेन के टेनिस स्टार ने दिया करारा जवाब
अल्काराज के पिता पर वर्ल्ड नंबर-दो सर्बिया के नोवाक जोकोविच का प्रैक्टिस वीडियो बनाने का आरोप लगा है। हालांकि, अल्काराज ने पत्रकारों को इस मामले को लेकर मजेदार जवाब दिया।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने अपने दोस्त होल्गर रूने को क्वार्टर फाइनल में एक कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अल्काराज ने रूने को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया। पहला सेट टाई ब्रेकर में गया, लेकिन इसके बाद दो सेटों में अल्काराज ने आसानी से जीत हासिल की। अब वह सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। हालांकि, सेमीफाइनल से पहले अल्काराज का नाम एक विवाद से भी जुड़ गया है। उनके पिता पर वर्ल्ड नंबर-दो सर्बिया के नोवाक जोकोविच का प्रैक्टिस वीडियो बनाने का आरोप लगा है। हालांकि, अल्काराज ने पत्रकारों को इस मामले को लेकर मजेदार जवाब दिया।
दरअसल, रूने के खिलाफ मैच से पहले उनके पिता कार्लोस अल्कराज सीनियर को कथित तौर पर जोकोविच के प्रैक्टिस मैचों की रिकॉर्डिंग करते देखा गया था। इसके बाद जोकोविच ने विंबलडन में ट्रेनिंग के लिए और गोपनीयता की मांग की थी। दरअसल, सेंटर कोर्ट के पास बने प्रैक्टिस यार्ड में जिसे औरंगी भी कहा जाता है, वहां फील्ड खुले में है, जिहां दर्शक और पत्रकार आसानी से पहुंच सकते हैं।
एक रिपोर्टर ने रूने के खिलाफ मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले को उठाया, लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज ने अपने पिता को बचानेया बहाने बनाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। बल्कि उन्होंने इसे महज एक आम बात बताई। अल्काराज ने कहा- शायद यह सच है। मेरे पिता टेनिस के बहुत बड़े फैन हैं। वह सिर्फ मेरे मैच ही नहीं देखते। मुझे लगता है कि वह सुबह 11 बजे क्लब में आ जाते हैं और रात 10 बजे यहां से निकलते हैं। वह मैच देखते हैं, सबकी प्रैक्टिस देखते हैं।
अल्काराज ने बताया कि उनके पिता का जोकोविच को रिकॉर्ड करने का कोई खास उद्देश्य नहीं होगा, क्योंकि उनके मैचों और प्रैक्टिस दोनों के फुटेज दूसरे टूर्नामेंटों से आसानी से उपलब्ध हैं। अल्काराज ने कहा- मेरे पास जोकोविच के खेल के बहुत सारे वीडियो हैं। मुझे लगता है कि मेरे पिता द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो मेरे लिए किसी तरह से फायदेमंद नहीं है।
अलकाराज ने इस साल विंबलडन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। रूने को हराने से पहले उन्होंने हार्ड-हिटिंग निकोलस जैरी और इटली के मातिया बैरेटनी को हराया था। हालांकि, मेदवेदेव के खिलाफ उनका मैच मजेदार रहने वाला है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना यानिक सिनर से होगा। जोकोविच भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए कोर्ट पर उतरे हैं। अगर वह टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो उनका आठवां विंबलडन खिताब होगा। वहीं, यह उनका लगातार पांचवां खिताब होगा। इन दोनों मामलों में वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। पुरुषों का सेमीफाइनल शुक्रवार 14 जुलाई को खेला जाएगा।
Credit: Amar Ujala
Photo By Amar Ujala