विद्यालयीय जूडो 8 से खिलाड़ियों का वजन छह अक्तूबर को होगा

अग्रसेन इंटर कॉलेज में होगा आयोजन
जनपदीय माध्यमिकविद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता ( बालक वर्ग अंडर-14, 17 और 19 वर्ष) का आयोजन आठ अक्तूबर को प्रातः नौ बजे से महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज धुलियागंज में किया जाएगा। इससे पूर्व छह अक्तूबर को सुबह आठ बजे से प्रतिभागियों का आयु वर्ग के अनुसार वजन तय होगा।
संयोजक / प्रधानाचार्य डा. अतुल कुमार जैन के अनुसार प्रतिभाग करने के इच्छुक विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अपने छात्रों के नियमानुसार प्रधानाचार्य से प्रमाणित पात्रता प्रमाण पत्रों के साथ छह अक्तूबर को क्रीड़ा प्रभारी पंकज कुमार कश्यप रिपोर्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9897695818 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
Image by master1305 on Freepik