India Shatranj Uttarakhand

तेजस: उत्तराखंड के पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने

  • July 28, 2023
  • 1 min read
तेजस:  उत्तराखंड के पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने

तेजस ने चार साल और तीन महीने की उम्र में अपना पहला फिडे रेपिड टूर्नामेंट खेला था। उन्होंने 2022 में उत्तराखंड राज्य ओपन टूर्नामेंट के अंडर आठ वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

उत्तराखंड के पांच वर्षीय तेजस तिवारी शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे की रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उनकी फिडे स्टैंडर्ड रेटिंग 1149 है। फिडे के अनुसार, तेजस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में पहली दिवंगत धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटिग शतरंज टूर्नामेंट के दौरान अपनी पहली रेटिंग (1149) हासिल की।

मात्र साढ़े तीन साल की उम्र में अपने परिवार के सदस्यों को खेलते हुए देखकर तेजस की शतरंज में रुचि जगी। उन्होंने चार साल की उम्र में जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया था और जल्द ही वह राज्य के बाहर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शिरकत करने लग गए।

4 साल और 3 महीने में खेला पहला टूर्नामेंट
तेजस ने चार साल और तीन महीने की उम्र में अपना पहला फिडे रेपिड टूर्नामेंट खेला था। उन्होंने 2022 में उत्तराखंड राज्य ओपन टूर्नामेंट के अंडर आठ वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। तेजस को कोचिंग देने वाले उनके पिता शरद तिवारी ने कहा, ‘वह हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशल स्कूल में यूकेजी में पढ़ता है और दिन में दो से तीन घंटे अभ्यास करता है। उसका लक्ष्य एक दिन ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है।’ वहीं, फिडे ने ट्विटर पर लिखा, ‘तेजस तिवारी सबसे कम उम्र के फिडे रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वह पांच साल के हैं और उनकी रेटिंग 1149 है।’

Sources: Amar Ujala
Photo By Amar Ujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *