उत्तर प्रदेश की अंडर-15 बालिका टीम में आगरा की पांच बेटियों का चयन
उत्तर प्रदेश की अंडर-15 बालिका टीम में आगरा की पांच खिलाड़ी निकिता, अंशिका चौधरी, माधवी सोलंकी, शान्वी और भारती सिंह को चुना गया । टीम की कमान निकिता को सौपीं गयी । निकिता ओपनिंग बल्लेबाज हैं। अंशिका मध्यक्रम में बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर हैं। भारती और माधवी लेग स्पिनर हैं तो शान्वी विकेट कीपर और बल्लेबाज हैं। बीसीसीआई की ओर से इस वर्ष पहली बार महिला अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को हैदराबाद से रायपुर में खेला जाएगा।