Badminton India International

यूएस ओपन: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन की पहले दौर में आसान जीत, शंकर सुब्रमणियन ने किया उलटफेर

  • July 14, 2023
  • 1 min read
यूएस ओपन: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन की पहले दौर में आसान जीत, शंकर सुब्रमणियन ने किया उलटफेर

बी साई प्रणीत को कड़े मुकाबले में ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग ने तीन गेमों के संघर्ष में पराजित किया। क्वालिफायर शंकर सुब्रमणियन ने उलटफेर करते हुए आयरलैंड के नहाट एनगुएन को पराजित किया।

कनाडा ओपन का खिताब जीतकर आ रहे लक्ष्य सेन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने यूएस ओपन बैडमिंटन सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, बी साई प्रणीत को कड़े मुकाबले में ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग ने तीन गेमों के संघर्ष में पराजित किया। क्वालिफायर शंकर सुब्रमणियन ने उलटफेर करते हुए आयरलैंड के नहाट एनगुएन को पराजित किया।

सवा घंटे के संघर्ष में हारे प्रणीत
लक्ष्य ने फिनलैंड के काले कोलजोनेन को सिर्फ 30 मिनट मेंं 21-8, 21-16 से पराजित किया। सिंधू ने भारतीय मूल की अमेरिकी शटलर दिशा गुप्ता को 27 मिनट में 21-15, 21-12 से हराया। क्वालिफाइंग दौर के दो कठिन मैच खेलकर आए ने नहाट एनगुएन को 44 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, जबकि प्रणीत को ली शी फेंग के हाथों कड़े संघर्ष में एक घंटे 19 मिनट के संघर्ष में 21-16, 14-21, 19-21 से हार मिली।

कश्यप ने बीच में मैच छोड़ा
ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता परुपल्ली कश्यप ने जापान के कू ताकाहाशी के खिलाफ मैच बीच में छोड़ दिया। उस दौरान कश्यप 21-23, 7-11 से पिछड़ रहे थे। वहीं रुत्विका शिवानी चीनी ताईपे की लिन सियांग ती को 14-21, 11-21 से हार मिली। पुरुष युगल में कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ को चीनी ताईपे के लिन यू चीह और सू ली वेई से 14-21, 14-21 से पराजय मिली |

Credit: Amar Ujala
Photo By Amar Ujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *