Kushti Sports News Wrestling

यूपी स्टेट अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर को

  • December 3, 2022
  • 1 min read
यूपी स्टेट अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर को
जिले में पहली बार यूपी स्टेट सब जूनियर बालक एवं बालिका अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा। 40 जिलों के पहलवान अपने दांवपेच दिखाएंगे। आरसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को भूमि पूजन हुआ। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी आचार्य अमित दुबे ने पूजन संपन्न कराया।

जिला अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि 40 जिलों के पहलवानों के साथ मेरठ गोरखपुर और सैफई के छात्रावास के पहलवान भी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का कार्यक्रम स्थल पर वजन किया जाएगा। बालक वर्ग में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, और 110 किलोग्राम भार के पहलवान प्रतियोगिता भाग लेंगे।
बालिका वर्ग में 40, 43, 46, 49, 55, 57, 61, 65, 79 और 76 किलोग्राम भार के पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी, भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति अंशु रानी, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, चेयरमैन विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नेत्रपाल सिंह, विकास, बने सिंह पहलवान, शिवराम चाहर, रंगलाल गौतम, पुष्पेंद्र कोच, वरुण सिकरवार, प्रणव ठाकुर, अर्जुन, सीपी चौहान मौजूद रहे।

Image by Freepik

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *