Football Sports News

टाई ब्रेकर का सहारा लेकर सेंट कॉनरेड्स बना विजेता

  • December 13, 2022
  • 1 min read
टाई ब्रेकर का सहारा लेकर सेंट कॉनरेड्स बना विजेता

53वें आर्च बिशप एथायड फुटबाल टूर्नामेंट सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में सोमवार को हुए फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेंट कॉनरेड्स और केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के बीच हुआ ।सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर एंड्र्यू कोरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया । मुकाबले में दोनों टीमों ने जीतोड़ मेहनत की अंत में मैच टाई हो गया । बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें सेंट कॉनरेड्स विजेता बना
टाई ब्रेकर के दौरान जैसे ही सेंट कॉनरेड्स की टीम ने विजयी गोल दागा, वैसे ही खिलाड़ियों ने मैदान में जीत की खुशी में अपनी टी-शर्ट उतार दी।
सेंट कॉनरेड्स की टीम को दूसरे हाफ में 3 अवसर मिले जिन्हें गोल में तब्दील नहीं किया जा सका। इसी तरह केंद्रीय विद्यालय की टीम भी 4 मौकों को भुनाने में नाकामयाब रही।
निर्णायक मंडल में अनिल राजन, परमजीत सिंह, विजय पाठक, मनोज गांधी रहे। इस दौरान प्रमोद भंडारी, कौशलेंद्र, कोच अंकुर बलहारा, यमन  दियालानी  आदि मौजूद रहे।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट धीरज (केंद्रीय विद्यालय), सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे ओम सिकरवार( सेंट पीटर्स ) तथा सर्वाधिक गोल अर्पण( सेंट कॉनरेड्स) फाइनल  मैन ऑफ द मैच व्योम ( सेंट कॉनरेड्स) तथा  फाइनल  के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर आदित्य ( ( विद्यालय) और  फॉरवर्ड फुटबलर डेविड सेट कॉनरेड्स रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *