तनिष्क के ऑलराउंडर खेल से सीसीए ने बनाई 1-0 की बढ़त
कॉसमॉस क्रिकेट मैदान में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में कॉसमॉस क्रिकेट एकेडमी (सीसीए) ने पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी को 37 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
सीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों के मैच में आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। टीम की ओर से सतेंद्र सिंह ने 40, अनिरुद्ध शर्मा ने 33, तनिष्क शर्मा ने 26 और कृष्णा गोयल ने 25 रनों का योगदान दिया। पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज भुवनेश चौधरी ने दो विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीके गुप्ता क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 37.1 ओवरों में 199 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। टीम की ओर से अरमान ने 47, सत्य कुमार ने 37 और अभय ने 27 रनों का योगदान दिया। सीसीए के गेंदबाज तनिष्क शर्मा ने तीन विकेट लिए । प्रदर्शन के आधार पर तनिष्क को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर सीसीए के हेड कोच फिरोज खान और कोच द्रवित शर्मा मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा