दयालबाग स्थित ताइक्वांडो स्कूल में इंटर ताइक्वांडो एकेडमी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे में स्वामीबाग एकेडमी को पहला , पुरुषार्थ ताइक्वांडो एकेडमी को दूसरा और एकलव्य ताइक्वांडो एकेडमी को तीसरा स्थान मिला।
स्वामीबाग में खेले गए ओपन वर्ग के मुकाबलों में बालिका वर्ग में तनीशा अग्रवाल, पेहुल सिंह, दिव्यांशी सिंह, छवि, वैष्णवी, नमावस्या सिंह, दिव्यांशी मिश्रा और रेजल सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
बालक वर्ग में उत्कर्ष, दक्ष प्रताप सिंह, प्रिंस दिवाकर, तेजस्व गोस्वामी, आदित्य, उत्कर्ष प्रताप सिंह, विवेक जगरवाल, आयुष्मान सिंह, हर्ष, रिहान गुप्ता, अयांश, अभिषेक कुमार, मोहित पाराशर, अक्षित बघेल, प्रदीप गौड़, सुखवीर सिंह, यश, सूर्यांश रस्तोगी, शिवांश बघेल और पारस कुमार स्वर्ण पदक विजेता बने ।
इस प्रतियोगिता में 8 एकेडमियों ने भाग लिया । शुभारंभ जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान जिला ताइक्वांडो संघ की सीईओ संगीता शर्मा, सचिव पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।