राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा की टीम बनी चैंपियन
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली गई राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा की टीम ओवरऑल चैंपियन बनीं मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन के साथ पदक भी प्राप्त किये ।
ये खिलाडी रहे प्रतोयोगिता की विजेता
स्वर्ण पदक : – अमन , शैलवी,आस्था, वरुण, चेतन, प्राची, दिव्या, अगस्त्या, मोहित, शुभ, रोहित, शिवर, तेजस्वा, यश, भवानी, अविनाश, अनुष्का, कनिष्क, धीरेंद्र, तृप्ति, सविता और पुनीत
रजत पदक :- कृतिका सिंह, रजत, हर्षित, वैष्णवी, आराध्या, कबीर, आहना सिंह, आराध्या, मोहित, दिव्यांशु, देविका, विजय, समीर, मोक्ष, उत्तम सिंह, अपराजिता, लकी, हरगुन गुलानी, दृष्टि सिंह, आरोही भदौरिया और राम पचौरी
कांस्य पदक : – सुखवीर, अभिनव, राहुल, पुनीत, खुशबू, अनुज कुमार, विजय कुमार, अभय कुमार, माधव सिंह, पुनीत, राहुल, भावना, रितिका सिंह, राहुल, अर्थ, अंशिका, कमल, तनिष्का अग्रवाल, अनविशा सिंह, भावना शर्मा