जनपदीय कबड्डी में रतन समाज कॉलेज पनवारी की खिताबी जीत
अंडर 19 वर्ग के फाइनल में चाहरवाटी कॉलेज अकोला को 12-08 से हराया
रतन समाज इंटर कॉलेज ला स्पो दिया पनवारी ने चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला को 12-08 से हराकर जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय अंडर-19 (बालक वर्ग) की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
संयोजक विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के द्वारा एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को अंडर-19 वर्ग के शेष मैच खेले गए पहले सेमीफाइनल में चाहरवाटी इंटर कॉलेज ने डीएसवी इंटर कॉलेज कुंडौल की टीम को 20-04 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम दूसरी रतन समाज इंटर कॉलेज की रही जिसने दूसरे सेमीफाइनल में दामोदर इंटर कॉलेज होलीपुरा 18-09 से पराजित किया। निर्णायक मंडल में हरपाल सिंह चाहर, मोहन सिंह, पंकज कश्यप, केपी सिंह यादव, रवि प्रकाश, सौरभ सिंह, लता चौहान, रामेंद्र शर्मा, गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह रहे। पुरस्कार वितरण डा. अमित रावत, गौरव रजावत व डा. यादवेंद्र शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. बालकृष्ण कटारा (संयोजक) ने किया। इस दौरान मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी अशोक बघेल, डा. चतुर सिंह, सौरभ गुप्ता, विनय वत्स आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा