स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित
कानपुर में 22 सितंबर से शुरू हुई सीनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल के लिए टीम की शुक्रवार की देर रात घोषणा कर दी गई। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरि सिंह ने बताया कि नमन सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है। नमन के अलावा टीम में हिमांशु, हनी, कपिल, नरेश, पवन, शिवम, सूर्या, आशीष, अमरेश घोष, ऋतिक हैं। टीम के कोच आशीष वर्मा और टीम मैनेजर अयंत राना होंगे। कप्तान नमन ने बताया कि प्रतियोगिता में पदक जीतना टीम का मकसद है |
श्रोत : अमर उजाला , आगरा