स्टार बैजंती एकेडमी को हराकर चाहर क्रिकेट एकेडमी पहुंची फाइनल में
चाहर क्रिकेट एकेडमी ने स्टार बैजंती एकेडमी को 41 रन से हराया और अंडर-19 इंटर एकेडमी क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा।
दयालबाग स्थित जेएस ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित अंडर-19 इंटर एकेडमी क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। 40-40 ओवर के इस मैच में चाहर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। जिसमे ध्रुव ने 110 रन और कार्तिक ने 102 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जवाब में मैदान में उतरी स्टार बैजंती एकेडमी नौ विकेट खोकर 235 रन ही बना पायी। तथा मैच में हार का सामना करना पड़ा ।