
बिजकौली गांव के जीडीएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को हुई माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता ढूंडला के वीरीसिंह इंटर कॉलेज में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु बालक वर्ग में योगेश प्रथम, मोहन वर्मा द्वितीय, मोहित तृतीय, बालिका वर्ग में शिवांगी यादव प्रथम, नीलम द्वितीय, केतुकी तृतीय स्थान पर रहे। 17 वर्ष आयु बालक वर्ग में धर्मेंद्र प्रथम, जयसिंह द्वितीय, कौशल तृतीय, बालिका वर्ग में रौनिका प्रथम, निती यादव द्वितीय, खुशी तृतीय स्थान पर रहे।
14 वर्ष आयु बालक वर्ग में कपिल प्रथम, हिमांशु द्वितीय, विवेक तृतीय बालिका वर्ग में भावना प्रथम, प्राची द्वितीय, हेमलता तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक राजीव यादव, सुबोध श्रीवास्तव, स्कोरर रामब्रजेश, सचिन यादव, कमेंटेटर नुकेश कुमार, राघवेंद्र सिंह रहे। इस दौरान अभिलाष शर्मा, अनिल यादव, सोनल । सक्सेना, सुशील कुमार, देवेंद्र यादव, कुलदीप कुमार, दिनेश यादव, ओमवीर, रूपेश वर्मा, जितेंद्र सिंह, हृदेश कुमार, सोनी वर्मा आदि मौजूद रहे।