सोनिया ने उत्तर प्रदेश केसरी का ख़िताब जीतकर किया गांव का नाम रोशन
अछनेरा के गांव महुअर की रहने वाली सोनिया रावत ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीतकर गांव का नाम रोशन किया है । गोरखपुर मिट्टी कुश्ती एसोसिएशन की ओर से आयोजित 51वीं सीनियर उत्तर प्रदेश कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सोनिया रावत ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीता।
जब सोनिया अपने गांव महुअर पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सोनिया ने बताया कि उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में खेलना है। अब वे 21 से 23 दिसंबर तक विशाखापत्तनम में होने वाली नेशनल कुश्ती में भाग लेंगी।
पिता प्रमोद रावत ने कहा है कि सोनिया ने उत्तर प्रदेश केसरी बनकर गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मौके पर विजय सिंह रावत, रामदत्त रावत, सुशील रावत, संदीप रावत, वासुदेव दीक्षित, राजेंद्र दीक्षित, ओमी शर्मा, विष्णु शर्मा, अजय शर्मा, राहुल शर्मा आदि रहे।