सोनिया ने रजत पदक पर लगाया निशाना
सर्बिया में खेली गई वर्ल्ड पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन
सर्बिया में खेली गई वर्ल्ड शूटिंग पैरा चैंपियनशिप में शूटर सोनिया शर्मा ने रजत पदक पर अचूक निशाना लगाया। चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं निशानेबाज सोनिया शर्मा को फ्रांस और हंगरी के निशानेबाजों ने चुनौती दी। अंतिम मुकाबले में हंगरी ने स्वर्ण, भारत ने रजत और फ्रांस को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। सोनिया वर्ष 2018 में हुई वर्ल्ड कप पैरा शूटिंग, वर्ष 2017 में बैंकॉक में हुई वर्ल्ड कप पैराशूटिंग, वर्ष 2018 में हुई वर्ल्ड कप पैरा शूटिंग और वर्ष 2018 में कोरिया में हुई वर्ल्ड कप पैरा शूटिंग में टीम गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। वह राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में करीब 24 और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 30 से अधिक पदक अपने नाम कर चुकी हैं।सर्बिया में हुई चैंपियनशिप जीतने के बाद सोनिया का कहना था कि इसके लिए उन्होंने अभ्यास का समय बढ़ाया था। कोच के निर्देशन में की गई तैयारी काफी काम आई।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा