शैलविन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुभम और अर्शी विजेता
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में खेले गए अंडर 13 के फाइनल मुकाबले में श्रीराम सैंटेनियल स्कूल के बैडमिंटन खिलाड़ी शुभम शैलविन बैडमिंटन अंतर विद्यालयीय टूर्नामेंट के नए चैंपियन बने हैं। शुभम ने श्रीराम सैंटेनियल स्कूल के ही रॉबिन को हराकर चैंपियनशिप जीती । बालिका वर्ग में क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल की अर्शी विजेता और केवी नंबर-1 की राधिका उप विजेता रहीं।
अंडर-17 बालक वर्ग में श्रीराम सैंटेनियल स्कूल के सुमित विजेता और सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के शुभांश उप विजेता बने । बालिका वर्ग में क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल की पलक विजेता बनीं। उन्होंने बलूनी पब्लिक स्कूल की समृद्धि को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब जीता।
डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की संघमित्रा गौतम टूर्नामेंट की राइजिंग स्टार चुनी गईं। इस टूर्नामेंट में 41 विद्यालयों के 156 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया । पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा निशानेबाज सोनिया शर्मा ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान शारदा गुप्ता, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, सुनीत गुप्ता, एयरफोर्स स्कूल की प्रधानाचार्य शुभांजलि पालीवाल, शीला खंडेलवाल, वीनू गुप्ता, आदि मौजूद रहे।