वाटर स्पोर्ट्स की दिव्यांग खिलाड़ी निशा रावत के हौसले को सलाम
निशा रावत अब कर सकेंगी क्याक पैडल से अभ्यास
आंवलखेड़ा के गांव महावतपुर निवासी वाटर स्पोर्ट्स की दिव्यांग खिलाड़ी निशा रावत के लिए खुशी का पल आया है। बहुत जल्द उनका पसंदीदा क्याक पैडल (वाटर स्पोर्ट्स का खास उपकरण) उन्हें मिलने वाला है। यह उपकरण उन्हें जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की ओर से प्रदान किया जाएगा।
निशा इन दिनों भोपाल में रहकर वाटर स्पोर्ट्स (दिव्यांग श्रेणी) की एशियन पैरा केनो कयाकिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे अब वे एशियन चैंपियनशिप के लिए और अच्छी तरह से तैयारी कर सकेंगी।
निशा रावत ने वर्ष 2022 में थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
निशा रावत ने वर्ष 2022 में थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।