दौड़ में शिवानी और सूर्यांश ने बाजी मारी
कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल में इंटरहाउस क्रॉस कंट्री दौड़ में कक्षा छह से 12 तक के 260 बच्चों ने भाग लिया। बालिका वर्ग चार किमी प्रतियोगिता में शिवानी तोमर पहले, मोहिनी शर्मा दूसरे और जोंटी राजपूत ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग छह किमी में सूर्यांश प्रताप तोमर प्रथम, जितेंद्र जादौन द्वितीय और शिवम राजपूत तृतीय रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर दीपक पाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र दिए। निदेशिका दीपिका त्यागी, संस्थापक कर्नल अपूर्व त्यागी, प्रधानाचार्य रुबीना खानम, सुरेंद्र सिंह चाहर, रवि चौबे, दीपक चतुर्वेदी मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा