Football India News Sports News

Ronaldinho: मां दुर्गा की पूजा में हुए शामिल, सी एम ममता बनर्जी से मिले

  • October 18, 2023
  • 1 min read
Ronaldinho: मां दुर्गा की पूजा में हुए शामिल, सी एम ममता बनर्जी से मिले
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो इन दिनों कोलकाता में हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह विभिन्न दान कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा वह एक फुटबॉल मैच भी खेलेंगे. इस दौरान उन्होंने बंगाल के दादा के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा भी जताई. सीएम ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Ronaldinho इस दौरान जहां भी गए, वहां फैन्स ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया.

ब्राजील के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Ronaldinho ने सोमवार को फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर इस शहर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के कुछ पंडालों का उद्घाटन करने के साथ बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.

दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन आम तौर पर त्योहार के छठे दिन होता है, लेकिन दो दिन के दौरे पर यहां आए रोनाल्डिन्हो की मौजूदगी में यह काम दूसरे दिन ही हो गया. रोनाल्डिन्हो इस दौरान जहां भी गए, वहां फैन्स ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया.

England vs Italy: Euro 2024: इटली को हराकर इंग्लैंड का ग्रुप सी में स्थान पक्का 

इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा ‘आप सब का बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार.’ उन्होंने दिन की शुरुआत ‘आर10 अकादमी’ के उद्घाटन से करने के बाद डिज्नीलैंड पर आधारित एक पंडाल का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंडाल का निरीक्षण किया और उत्सुकता के साथ दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज डियेगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी और फिर ममता बनर्जी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ यहां शहर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मुलाकात के बाद वह कुछ और पंडालों के उद्घाटन के लिए पहुंचे.

Photo By Satyagrah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *