Ronaldinho: मां दुर्गा की पूजा में हुए शामिल, सी एम ममता बनर्जी से मिले

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो इन दिनों कोलकाता में हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह विभिन्न दान कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा वह एक फुटबॉल मैच भी खेलेंगे. इस दौरान उन्होंने बंगाल के दादा के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा भी जताई. सीएम ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
Ronaldinho इस दौरान जहां भी गए, वहां फैन्स ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया.