नेटबाल प्रतियोगिता में आरबीएस एवं छलेसर कैंपस ने जीता मैच
शुक्रवार को बिचपुरी कृष्णा अकादमी में डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे । जिसमे नेटबाल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरबीएस टीम ने एवं पुरुष वर्ग में छलेसर कैंपस ने जीत हासिल की । बालिका वर्ग का फाइनल मैच आरबीएस टीम ने छलेसर कैंपस की टीम को 7-2 से हराकर जीता। प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया था। बालक वर्ग का फाइनल मैच शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर कैंपस ने आरबीएस की टीम को 15-13 से हराकर जीता।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश चंद सक्सेना ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी दीं। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ. सुनील बाबू चौधरी, चयनकर्ता डॉ. धनंजय, भावना अग्रे आदि मौजूद रहे।