Sports News

जरार के मंडी मैदान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने जीते पदक

  • February 4, 2023
  • 1 min read
जरार के मंडी मैदान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने जीते पदक
जरार के मंडी मैदान में आयोजित हुयी सांसद खेल स्पर्धा में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भगवान गणेश के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश मोदी जी के नेतृत्व में खेलों तथा अन्य सभी क्षेत्री में दुनिया में धाक जमा रहा है।
इस दौरान वॉलीबाल खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन  किया ।वॉलीबाल में बाह ने बाघराजपुरा को 25-23, 25-20 के अंतर से हराकर जीत हासिल की ।
इस दौरान पर विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिराज सिंह कुशवाह और पूर्व विधायक डा. राजेद्र सिंह ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।
बालक वर्ग में

लंबी कूद :- आशू दीक्षित प्रथम, गिरजा द्वितीय, सौरभ सिंह तृतीय रहे ।
गोला फेंक:- विष्णुकांत प्रथम, आनंद द्वितीय, योगेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।

बालिका वर्ग में 
 लंबी कूद :-  काजल प्रथम, भावना यादव द्वितीय, मधु तृतीय रहीं।
गोला फेंक :- रूबी प्रथम, सुरभि द्वितीय, ईशा तृतीय रहीं थान प्राप्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *