जरार के मंडी मैदान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने जीते पदक
इस दौरान पर विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिराज सिंह कुशवाह और पूर्व विधायक डा. राजेद्र सिंह ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।
बालक वर्ग में
लंबी कूद :- आशू दीक्षित प्रथम, गिरजा द्वितीय, सौरभ सिंह तृतीय रहे ।
गोला फेंक:- विष्णुकांत प्रथम, आनंद द्वितीय, योगेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।
बालिका वर्ग में
गोला फेंक :- रूबी प्रथम, सुरभि द्वितीय, ईशा तृतीय रहीं थान प्राप्त किया ।