Cricket Sports News

खेल में दिखाएंगे दम गांव के मैदान में खेले हुए खिलाड़ी

  • January 10, 2023
  • 1 min read
खेल में दिखाएंगे दम गांव के मैदान में खेले हुए खिलाड़ी
 फतेहपुरसीकरी सांसद खेल स्पर्धा में आगे बढ़ कर आएंगे खिलाड़ी । प्रतियोगिता में गांव के उन खिलाडियों को भी खेलना का मौका मिकेगा जो गांव के ग्राउंड में क्रिकेट खेलते है । टूर्नामेंट में 50 गांवों के लगभग 12 टीमों के 185 खिलाडी इस मैच में खेलेंगे।
 एकेडमियों से दूरदराज के इलाकों में बसे गांव के बच्चे प्रेक्टिस करने आते हैं। इन बच्चों में गजब का जुनून रहता है। उन्हें इस बार अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलने जा रहा है। यह शहर और आसपास के ब्लॉकों के लिए अच्छी पहल है।
तपेश शर्मा :-डिसीए ऑफ आगरा सचिव
प्रतिभाएं आगे लाना मकसद
हमारी कोशिश दूरदराज के गांवों में रहने वाली प्रतिभा को बाहर निकालकर लाना है। क्रिकेट टूर्नामेंट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 20 जनवरी तक टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।
राजकुमार चाहर :- फतेहपुर सीकरी सांसद (लोक सभा सदस्य )
गांवों में है बेशुमार प्रतिभा
गांव में क्रिकेट की बेशुमार प्रतिभा है। इस बार सांसद खेल स्पर्धा में कई उदयीमान क्रिकेटर देखने को मिलेंगे। साथ ही जिस तरह से टूर्नामेंट का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, उससे हरेक क्रिकेटर को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
 लोकेंद्र सिंह चाहर ( दीपक चाहर के कोच)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *