पायल ने 1250 फुट ऊंचाई से लगाई छलांग
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा पायल सोलंकी ने पैरा जंपिंग कैंप में 1250 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई। ये शिविर मलपुरा ड्राप जॉन में 24 दिन तक चला था। इसमें 40 कैडेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉ. पूनम सिंह और एक यूपी गर्ल्स बटालियन की सीओ कर्नल रोहित खन्ना, मेजर प्रियंका, जीसीआई शालिनी और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. अनुपम सक्सेना ने बधाई दी।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा