निशानेबाजी में दिखाया दम
अप्सा फिएस्टा में शुक्रवार को टेबिल टेनिस, निशानेबाजी, वाद-विवाद समेत सात तरह की प्रतियोगिताएं सिंबोजिया स्कूल, सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल, सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल, एसएस कॉन्वेंट स्कूल और सेंट एंड्रज स्कूल में हुई। इसमें 90 से अधिक स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने राइफल से सटीक निशाने लगाए। फैंसी ड्रेस में बच्चों ने पेड़-पौधे, बोस- भगत सिंह समेत देवी देवताओं का रूप धरा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सुमित राहुल अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. जीएस राणा, रामानंद चौहान, टीएस राणा, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनीष गुप्ता, प्रांजल शर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा