नेशनल रेसलिंग फेडरेशन कप में पहलवानों ने जीते 3 कांस्य
अभिषेक चाहर, अभिषेक भगौर और चित्रांश ने किया नाम रोशन
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के 3 पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 3 कांस्य पदक जीते हैं। दिल्ली में 21- 22 सितंबर तक खेले गए अंडर-17 नेशनल रेसलिंग फेडरेशन कप में पहलवान अभिषेक भगौर ने फ्री स्टाइल 45 किलो भार वर्ग में कांस्य जीता।
हरियाणा के पानीपत में खेली गई अंडर-15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में पहलवान चित्रांशु भगौर ने ग्रीको रोमन 57 किलो भार वर्ग में कांसा अपने नाम किया। इसी चैंपियनशिप में पहलवान अभिषेक चाहर ने फ्री स्टाइल 44 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। पहलवानों ने श्रेय अपने कोच पुष्पेंद्र सिंह भगौर को दिया है। कोच नेत्रपाल सिंह चाहर, जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक राजकुमार चाहर, अध्यक्ष नीतेश शर्मा आदि ने बधाई दी है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा