नेशनल जूडो प्रतियोगिता में आगरा संभाग ने जीते 7 पदक
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से केंद्रीय विद्यालय (केवी) नंबर-1 में खेली जा रही नेशनल जूडो प्रतियोगिता के चौथे दिन आगरा संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। बुधवार को विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल सात पदकों पर जीत दर्ज की अंडर-17 में 81 किलो भार वर्ग में आगरा संभाग के तेजस यादव ने कांस्य पदक जीता। 90 किलो भार वर्ग में आगरा संभाग के शोभित कुमार यादव और 90 प्लस किलो भार वर्ग में राज कुंतल ने रजत पदक जीता।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा