मुजफ्फरनगर बना यूपी स्टेट जोन-ए विजेता
जासं, आगराः शामली को हरा मुजफ्फरनगर यूपी स्टेट जोन-ए जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता बना। रविवार को फाइनल में मुजफ्फरनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शामली को एकतरफा मुकाबले में 26-18 से हराया। सेमीफाइनल में शामली ने बिजनौर को और मुजफ्फरनगर ने सहारनपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
जिला कबड्डी संघ द्वारा जान मिल्टन पब्लिक स्कूल में दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में आठ जिलों की टीम शामिल हुईं। रविवार शाम के सत्र में दोनों पूल की टाप टू टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहले सेमीफाइनल में शामली ने बिजनौर को 31-28 से हराया, तो दूसरे सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर ने सहारनपुर को जिला कबड्डी संघ द्वारा जान 24-18 से हराकर फाइनल में जगह 24-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मुजफ्फरनगर ने शामली को हराकर विजेता ट्राफी जीती। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि व राजस्थान ओलिंपिक संघ के सचिव अरुण सारस्वत, विनोद बंसल, मोहित बंसल, विशिष्ट अतिथि राजीव सोई, विजेंद्र सिंह, एकता जैन, कल्पित अग्रवाल, शहजाद खान ने पुरुस्कृत किया ।
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा