मुक्केबाज कल्पना और बबिता ने यूपी टीम में बनाया स्थान
अपने पंच के दम पर ताजनगरी की दो महिला मुक्केबाजों का जूनियर नेशनल वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए यूपी की महिला मुक्केबाजी टीम में चयन हुआ है। मुक्केबाज कल्पना और मुक्केबाज बबिता मणिपुर में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक खेली जाने वाली जूनियर नेशनल वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगी। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं में दोनें मुक्केबाज आधा दर्जन से ज्यादा बार पदक जीत चुकी हैं। एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि मुक्केबाज कल्पना और बबिता राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले 10 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक गोरखपुर में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा रहेंगी। इनके अलावा स्वाति और हिना भी स्टेट बॉक्सिंग कैंप में प्रतिभाग करेंगी।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा