पदक विजेताओं को मिला सम्मान पहनाई फूलमाला
सेंट कोनरेड इंटर कॉलेज में सम्मानित किए गए खिलाड़ी छात्र – छात्राएं
वाराणसी में हुई सीआईएससीई की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपने विद्यालय और आगरा शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का बुधवार को सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह के दौरान सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य फादर जोवकिम ने उन्हें माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इनमें अनन्या मित्तल (दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक), दिव्यांशी (रजत पदक) व प्राप्ति (कांस्य पदक) शामिल हैं। अनन्या व देवांशी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई किया है। इनके अलावा टेनिस में यशी गुप्ता, बैडमिंटन में धैर्य गुप्ता, कबीर सरदार, बास्केटबाल में शेरिल चौहान, पवित्रा शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
उपप्रधानाचार्य फादर ज्योति, फादर मनीष, अरविंदर कौर, हैप्पी शर्मा, यमन दरलामी, धीरज सिंह, जोनल कोआर्डिनेटर फादर एंड्यू कुरिया, कौशलेंद्र सिंह, राहुल सक्सेना, परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह चाहर, बृजेश चाहर आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा