माध्यमिक विद्यालयीय प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में बना विजेता
मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में आगरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। बुधवार को मथुरा के मोहन पहलवान स्टेडियम गणेशरा में हुई इस प्रतियोगिता के अंडर 19 वर्ग में आगरा ने मथुरा को 30-12 से (बालक) और 28-30 से बालिका वर्ग हराकर दोहरा खिताबी जीता।
वहीं, बालिकाओं के अंडर-14 वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद को 19-4 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बालकों में मथुरा विजेता और फिरोजाबाद उपविजेता रहा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री / विधायक श्रीकांत शर्मा ने किया। प्रतियोगिता
संचालन डा. पदम सिंह कौंतेय ने बघेल, संयोजक, चंद्रभान यादव, किया। पुरस्कार वितरण भास्कर मिश्रा चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, पंकज कश्यप, रवि (डीआईओएस, मथुरा) ने किया। इस प्रकाश, गोविंद, बृजेश कुमार, अरुण दौरान मंडलीय क्रीडा प्रभारी अशोक कमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा