लखनऊ को हराकर आगरा की टीम बनी विजेता
मानिकपुर (चित्रकूट)। बास्केटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 के फाइनल में लखनऊ ए और आगरा ए की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें आगरा ए की टीम विजेता बनी। अंडर-17 में हरिद्वार बी की टीम को हराकर लखनऊ बी की टीम विजेता बनी। जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर में चल रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग की आठ टीमें शिरकत कर रही हैं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा