लंबी कूद में शिवांश ने जीता कांस्य पदक
राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कॉलेज, बिचपुरी में बुधवार को जोनल लेवल स्पोट्र्स फेस्ट डॉ. अब्दुल कलाम स्पोट्र्स फेस्ट-2022 शुरू हुआ। इसमें आगरा के अलावा मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लंबी कूद में आगरा के आगरा कॉलेज के छात्र शिवांश शर्मा ने कांस्य पदक जीता।
टीटी में आगरा कॉलेज की टीम विजेता और आरबीएसईटीसी की टीम उप विजेता रही। फुटबाल में आरबीएसईटीसी, बिचपुरी की टीम ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का करं लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो. ओपी सिंह, डॉ. शचिपति पांडेय, डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजय उपाध्याय, डॉ. लवकुश शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा