लक्ष्मी गैस इलेवन क्रिकेट टीम ने जीता दूसरा मैच
मान्य क्रिकेट अकादमी मैदान पर आयोजित हुयी श्री लक्ष्मी गैस एजेंसी इलेवन ने सुखजीवन एकादश को हराकर वुमेंस ट्राइगुलर क्रिकेट सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस सीरीज में बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में लक्ष्मी गैस इलेवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्वेता ने 56 व कप्तान पूजा राजपूत 54 रन बनाए। टीम ने 40 ने ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सुखजीवन एकादश 125 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूजा राजपूत को प्रदान किया गया।