यूपी स्टेट जोन – ए जूनियर बालक प्रतियोगिता शुरू
यूपी स्टेट जोन-ए जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ। नेहरू एन्क्लेव स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि राजीव सोई व विशाल बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर
प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन आगरा ने एक मैच जीता और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बरेली की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आगरा कबड्डी संघ के सचिव शकील खान ने बताया कि आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया है। दोनों पूल की टॉप-2 टीम सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। पहले दिन शामली ने आगरा को 36-17, दूसरे मैच में बिजनौर ने मुजफ्फरनगर को 28-23, तीसरे मैच में सहारनपुर ने पीलीभीत को 25-8, चौथे मैच में मथुरा ने बरेली को 27-9 से हराकर जीत दर्ज की। इसी तरह पांचवें मैच में आगरा ने पीलीभीत को 33-17, छठे मैच में मुजफ्फरनगर ने बरेली को 36-8, सातवें मैच में मुजफ्फरनगर ने मथुरा को 32-15, आठवें मैच में शामली ने पीलीभीत को 24-2 और 10वें मैच में बिजनौर ने बरेली को 40-12 से हराया। निर्णायक रामपाल सिंह, भूपेंद्र, ममता दुबे, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान विजेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, कमल, जसपाल, अनुज रहे। इस अवसर पर कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष मनीष दिवाकर, राजेश शर्मा, राज बहादुर सोहल, मधुसूदन शर्मा, मनोज कुशवाह, विनोद भारद्वाज, परमवीर सिंह, नितिन गुप्ता, आरएस जैसवाल आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा