केदारनाथ सेखसरिया आर्या कन्या इंटर कॉलेज में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय बालिका जूडो प्रतियोगिता खेली गई। इसमें 16 स्वर्ण और आठ रजत पदक लेकर 104 अंकों के साथ श्री केदारनाथ सेखसरिया इंटर कॉलेज ओवरऑल विजेता बना। सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज 88 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। कॉलेज की खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण और 16 रजत पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अरुण पाठक ने किया। विजेता खिलाड़ी मथुरा में होने वाली मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। सोमवार को खेले गए मुकाबलों में अंडर-14 में माधवी वर्मा, खुशबू, नेहा, पूजा, सिंह, वैश्नवी, सानिया भारती और पायल ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 17 में आशी, इलमा, कंचन, मनी भारती, सृष्टि जोशी, शिवानी, मोहिनी, प्रार्थना, परी कुशवाहा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अंडर-19 में शिवानी, परी राठौर, सिमरन, सुमन कुमारी, विमलेश, भूमि भार्गव, सुमन शर्मा और सोनू ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री भगत कुंवर राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चतुर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, राजेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, देवजीत घोष, प्रियंका यादव, अल्पना अग्रवाल, रिचा परमार, प्रिया गुप्ता, अर्पिता त्रिपाठी, पूजा तिवारी, पूनम शर्मा, अर्चना सिंह, प्रिया कटारा आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा