जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गौरव अगले राउंड में पहुंचे
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रही जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन बालक एकल वर्ग में गौरव रावत ने वंश सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंश यादव ने साहिल को से पराजित किया। रितेश कुमार ने विवेक जैन को हराया। बालिका एकल वर्ग में अग्रवाल ने प्रिया को हराया।