बेसिक एजुकेशन वेलफेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में जैतपुर की जीत
सूरजभान क्रिकेट एकेडमी ग्वालियर रोड रोहता में बेसिक एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान पर आयोजित हुयी प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमे अधीर बघेल के शानदार प्रदर्शन कर 46 रन और अनिल यादव की 53 रन की अर्द्ध शतकीय पारी की बदौलत जैतपुर चंबल राइडर्स ने बेसिक इलेवन सैंया को 10 विकेट से हरा दिया ।
बेसिक इलेवन सैंया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाये। वही जबाब में उतरी जैतपुर की टीम ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के मैच जीत लिया । जैतपुर की यह लगातार तीसरी बार खिताबी जीत है। अधीर बघेल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अंपायरिंग राहुल दक्ष और संजय सिंह ने की। मैच के बाद मुख्य अतिथि उपनिदेशक व डायट प्राचार्य इंद्र प्रकाश सोलंकी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश अकेला (खंड शिक्षा अधिकारी जगनेर ) , धर्मेंद्र चाहर, लक्ष्मन चाहर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।