Cricket India International

इंडिया बनाम बेस्टइंडीज़: भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीती, दूसरा मुकाबला ड्रॉ होने से WTC में हुआ नुकसान

  • July 26, 2023
  • 1 min read
इंडिया बनाम बेस्टइंडीज़: भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीती, दूसरा मुकाबला ड्रॉ होने से WTC में हुआ नुकसान

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पिछली हार 2002 में मिली थी। तब अपने घरेलू मैदान पर विंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में बारिश विलेन बनी। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में भारत को लगभग जीते हुए टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 141 रन से अपने नाम किया था। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा था। रविवार का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे। पांचवें और आखिरी दिन उसे 289 रन की जररूत थी। वहीं, भारत को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए थे। हालांकि, कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में भारत को 1-0 से ही संतुष्ट होना पड़ा। वेस्टइंडीज भी क्लीन स्वीप से बच गया। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला था। यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट भी था।

पांचवें दिन (सोमवार) बारिश ने आंखे मिचोली का खेल दिखाया। रविवार को भी बारिश हुई थी और खेल को काफी नुकसान पहुंचा था। इस वजह से पांचवें दिन आधे घंटे पहले मैच को शेड्यूल किया गया। भारतीय समयानुसार शाम सात बजे मैच शुरू होना था, लेकिन तब से ही काफी बारिश हो रही थी। रात साढ़े नौ बजे के आसपास लंच लिया गया। तब बारिश रुक चुकी थी और कवर्स हटा लिए गए थे। मैच जैसे ही शुरू होने वाले था, बारिश ने फिर दस्तक दी और पिच को कवर्स से ढक दिया गया। इस दौरान कई बार ऐसा हुआ कि कवर्स हटाए गए और तुरंत बारिश शुरू हो गई। ऐसे में देर रात तक इंतजार करने के बाद अंपायर्स ने पांचवें दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पिछली हार 2002 में मिली थी। तब अपने घरेलू मैदान पर विंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था। इसके बाद हुई नौ सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं, वेस्टइंडीज के मैदान पर यह टीम इंडिया की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है। 2019 में भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से, 2016 में चार मैचों की सीरीज में 2-0, 2011 में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 और 2006 में चार मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।

WTC टेबल में भारत को नुकसान
यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (2023-25) में भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी। पहला टेस्ट जीतकर भारत ने 12 अंक पा लिए थे। किसी टीम के एक टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते हैं, जबकि टाई पर छह अंक और ड्रॉ पर चार अंक मिलते हैं। ऐसे में आखिरी दिन बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ, क्योंकि टीम को चार अंक वेस्टइंडीज के साथ साझा करने पड़े। यदि दिन का खेल होता, तो भारत के पास विंडीज को ऑलआउटकर कर दूसरा टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते। ऐसे में WTC के इस चक्र में भारत के कुल अंक 24 हो जाते और यह आगे टीम इंडिया की मदद करता। हालांकि, ऐसा न हो सका।

यह टेस्ट ड्रॉ होने से भारत अब WTC 2023-25 चक्र की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसका पॉइंट पर्सेंटेज 66.67 और अंक 16 हैं। वहीं, पाकिस्तान एक जीत और 12 अंक 100 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया 26 अंक और 54.17 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे और इंग्लैंड 14 अंक और 29.17 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है। अंक तालिका में पॉइंट पर्सेंटेज को महत्व दिया जाता है। इसी से टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं। पाकिस्तान की टीम अभी श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट उसने जीता था। अगर टीम दूसरा टेस्ट भी जीत लेती है तो भारत से काफी आगे निकल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *