Cricket India International

IND vs WI T20 Playing 11: ईशान की वापसी या यशस्वी को दूसरा मौका, जानें चौथे टी20 में भारत की संभावित टीम

  • August 12, 2023
  • 1 min read
IND vs WI T20 Playing 11: ईशान की वापसी या यशस्वी को दूसरा मौका, जानें चौथे टी20 में भारत की संभावित टीम

 वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है। अब भारत की कोशिश चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करने की होगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में होना है। टीम इंडिया पांच मैच की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करने की होगी। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार के बाद भारत के लिए हर मैच करो या मरो वाला हो गया है। ऐसे में कप्तान हार्दिक ने सीरीज के तीसरे मैच में वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था।

अपने करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में जायसवाल फेल रहे और दूसरी ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। ऐसे में जायसवाल की जगह ईशान किशन को फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। टी20 में भले ही किशन भारत के लिए अब तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसी दौरे में उन्होंने टेस्ट और वनडे में शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया, जबकि उनकी गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभालने वाले संजू सैमसन को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी हुई थी।

जायसवाल या किशन, किसे मिलेगा मौका?
जायसवाल के पास अनुभव कम है, लेकिन आईपीएल में उन्होंने दिखाया है कि वह टी20 में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उन्होंने अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक लगाया था। फ्लोरिडा की पिच में बड़े शॉट लगाना आसान होता है। ऐसे में कप्तान हार्दिक उन्हें एक और मौका दे सकते हैं।भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनका पारी की शुरुआत करना लगभग तय है। गिल के साथ एक बार फिर जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में कमाल की पार खेली थी और इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा लगातार तीन शानदार पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने इसी सीरीज में डेब्यू किया था, लेकिन वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी में बदलाव की संभावना कम

कप्तान हार्दिक पांचवें नंबर पर खुद खेलते हैं और छठे नंबर पर संजू सैमसन को मौका दिया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर भी बदलाव की संभावना काफी कम है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और अक्षर पटेल के कंधों पर है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में परेशानी हुई है और तीनों गेंदबाजों ने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में तीनों का खेलना तय है।

तेज गेंदबाजी में अर्शदीप और मुकेश कुमार के साथ कप्तान हार्दिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इस विभाग में भी बदलाव की गुंजाइश न के बराबर हैं।

Source: Amar Ujala
Photo By News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *