ICC World Cup 2023: बनारस के बुनकर ने तैयार की ‘वर्ल्ड कप स्पेशल साड़ी’,
भारत में क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup In India) एक त्योहार की तरह देखा जाता है. जैसे ही विश्व कप की शुरुआत होती है, घरों में क्रिकेट के चैनल सब्सक्राइब कर लिए जाते हैं. इसे यादगार बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमी वाराणसी के एक बुनकर ने स्पेशल साड़ी (World Cup Special Saree) तैयारी की है. इस पर वर्ल्ड कप की डिजाइन को उकेरा गया है.
ICC World Cup 2023 में भारत की हैट्रिक जीत के बाद फैंस में एक अलग ही उत्साह है. इसी कड़ी में बनारस के बुनकर और डिजाइनर सर्वेश कुमार ने अनोखी बनारसी शुद्ध रेशम से बनी एक खास साड़ी तैयार की है. इन सबमें विशेष कार्य किया गया है। उनका कहना है कि जीत के बाद वह टीम इंडिया को ये सब गिफ्ट करेंगे.
ICC World Cup 2023 में भारत की हैट्रिक जीत के बाद देश के क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बनारस से भी उत्साह भरी तस्वीर सामने आई है. विश्व कप के लिए यहां तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों में बनारस के रहने वाले बुनकर और डिजाइनर सर्वेश कुमार ने अनोखी बनारसी शुद्ध रेशम से बनी एक खास साड़ी तैयार की है.
डिजाइनर सर्वेश कुमार ने ये भी ऐलान किया है कि अगर भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को लेकर आती है तो खिलाड़ियों के हर घर की महिलाओं को ये साड़ी गिफ्ट की जाएगी.
बनारसी साड़ी पूरी दुनिया में एक खास पहचान रखती है। सेलिब्रिटी महिलाएं भी इसकी दीवानी हैं. ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियां हों या उनके परिवार की अन्य महिलाएं, बनारस के बुनकर सर्वेश ने उनके लिए खास वर्ल्ड कप साड़ी तैयार की है. यह साड़ी प्योर सिल्क की है, जिसके हेम पर वर्ल्ड कप बना हुआ है। साथ ही पूरी साड़ी पर जरदोजी की कला के साथ बल्ले और गेंद को भी देखा जा सकता है. इस साड़ी की कीमत 20 हजार रुपये है और एक साड़ी एक महीने में तैयार होती है.
ICC World Cup 2023: Matthew Hayden ने Cameron Green को ओपनिंग कराने की सलाह दी |
सर्वेश ने इस साड़ी को वर्ल्ड कप में खेलने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के घर की महिलाओं के लिए तैयार किया है और ऐलान किया है कि अगर टीम भारत इस बार वर्ल्ड कप लाती है तो यह साड़ी उनके परिवार की महिलाओ को भेंट स्वरूप दिया जाएगा और यही भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अभिवादन होगा.
Photo By One India Hindi