Cricket News Sports News

ICC World CUP 2023: Afghanistan ने Sri Lanka को हरा कर मचाया गदर

  • October 31, 2023
  • 1 min read
ICC World CUP 2023: Afghanistan ने Sri Lanka को हरा कर मचाया गदर

Afghanistan ने वर्ल्ड कप 2023 में 30 अक्टूबर को इस बार लगाई श्रीलंका की ‘लंका’ लगाकर रख दी. इसके साथ ही Afghanistan की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है|

ICC World CUP 2023: अफगानिस्तान इस सीजन में अब तक 3 पूर्व चैंपियन टीमों को हरा चुका है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को भी मात दी थी।

अब अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हो चुके हैं और टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम इस हार के बाद टॉप-4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। उनके पास 6 मैचों में 4 ही पॉइंट्स हैं।

ICC World CUP 2023: पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

England vs Sri Lanka: ICC World Cup: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी. 

अफगानिस्तान से अजमतुल्लाह ओमरजई (73), रहमत शाह (62 रन), कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (58 रन) और ओपनर इब्राहिम जादरान (39 रन) ने अहम पारियां खेलीं। उनसे पहले फजलहक फारूकी ने 4 और मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट झटके थे।

5वें नंबर पर आए अफगान, श्रीलंका छठे पर पहुंचा
अफगानिस्तान की टीम इस जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। टीम के खाते में 6 मुकाबलों के बाद 3 जीत और 3 हार से 6 अंक हैं, वहीं श्रीलंका की टीम चौथी हार के बाद छठे नंबर पर फिसल गई है। टीम के पास 6 मैचों के बाद 4 अंक हैं। इनमें 2 जीत और 4 हार शामिल हैं।

Photo By SportsAdda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WOMEN’S EMPOWERMENT IN SPORT Women’s Empowerment in india SUPER MOMS Sachin Tendulkar reached Mahadev’s city NEW ZEALAND THRILLING VICTORY AGAINST ENGLAND India vs Sri lanka Match