Cricket India

ICC Rankings: टी20 में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर, वनडे में शीर्ष-पांच में पहुंचे शुभमन गिल

  • August 16, 2023
  • 1 min read
ICC Rankings: टी20 में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर, वनडे में शीर्ष-पांच में पहुंचे शुभमन गिल
सूर्या के 907 रेटिंग पॉइंट्स और रिजवान के 811 रेटिंग पॉइंट्स हैं। टी20 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर 756 रेटिंग अंकों के साथ पाकिस्तान के ही बाबर आजम हैं। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और पांचवें स्थान पर राइली रूसो हैं।

आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की रैकिंग में भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान यह रैकिंग हासिल की थी। इसके बाद से वह लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं। इसके अलावा शुभमन गिल की टी20 रैंकिंग में भी भारी उछाल आया है। उन्होंने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 43 स्थानों की छलांग लगाई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के बाद यह रैंकिंग जारी की गई है।

शुभमन गिल की रैंकिंग में भी सुधार
सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दो अर्धशतक की बदौलत अपनी चार पारियों में 166 रन बनाए थे। उन्होंने शीर्ष स्थान पर अच्छी लीड बना रखी है। उनकी रेटिंग दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से 96 पॉइंट ज्यादा हैं। सूर्या के 907 रेटिंग पॉइंट्स और रिजवान के 811 रेटिंग पॉइंट्स हैं। टी20 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर 756 रेटिंग अंकों के साथ पाकिस्तान के ही बाबर आजम हैं। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और पांचवें स्थान पर राइली रूसो हैं। वहीं, शुभमन 43 स्थानों की छलांग लगाने के साथ बल्लेबाजों में 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 102 रन बनाए थे। शुभमन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में मैच विनिंग 77 रन की पारी खेली थी।

वनडे बल्लेबाजों में टॉप-5 में पहुंचे शुभमन गिल
वनडे रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। सिर्फ शुभमन गिल की बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में एंट्री हुई है। शुभमन ने दो स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष पांच वनडे बल्लेबाजों में जगह बनाई है। वनडे में पहले स्थान पर बाबर, दूसरे स्थान पर रसी वान डर डुसेन, तीसरे स्थान पर फखर जमान और चौथे स्थान पर इमाम उल हक हैं। शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से तीन स्थानों पर पाकिस्तान के ही बल्लेबाज हैं। टॉप-10 में भारत के विराट कोहली नौवें स्थान पर काबिज हैं।

Photo By TLS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *