नई दिल्ली | भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने शुक्रबार को कहा की टीम बेहतर प्रदर्शन के नए भारतीय तरीके तलाशने की राह पर है मानसिक अनुकूलन विशेषज्ञ पैडी उपटन इसमें मदद करेंगे | उन्होंने कहा पैडी टीम को जिम में अभ्यास करते देख रहे हैं | इस सप्ताह हर खिलाड़ी के साथ व्यक्तिगत सत्र भी लिया | उन्होंने टीम से बात की | वह नए भारतीय तरीके तलाशने में मदद करेंगे जिससे प्रदर्शन बेहतर करने में सहायता मिले |
टीम इस महीने के आखिर में यूरोप में इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और मेजबान स्पेन के खिलाफ चार देशो का टूर्नामेंट खेलेगी | अगस्त में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है |
Credit: Hindustan
Photo by YuriArcursPeopleimages